जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में आदिवासी छात्रों को उचित बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते बारामुला शिक्षा विभाग ने गुलमर्ग और उसके आसपास के क्षेत्रों में आदिवासी मौसमी स्कूलों की विशेष व्यवस्था की है। इसके लिए इन क्षेत्रों में आवश्यक सुविधाओं से लैस 40 विशेष टेंट लगाए गए हैं। उपायुक्त बारामुला भूपिंदर कुमार ने एसएसपी रईस भट, सीईओ जीएम लोन सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ इन स्कूलों का निरीक्षण कर मौजूूद सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर डीसी ने छात्रों और अन्य संबंधित लोगों से बातचीत कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। सीईओ लोन ने कहा कि आदिवासी शिक्षा पर अधिक जोर दिया जा रहा है, विभाग की ओर से इसके लिए कुछ नई पहल की जा रही है।