एथलीट प्रियंका को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

बरेली। टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की एथलीट प्रियंका गोस्वामी को उनके सराहनीय प्रदर्शन के परिणामस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे ने उन्हें आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया है। अब वह पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के कार्मिक विभाग में कार्यालय अधीक्षक लेवल-6 बनाई गई हैं। अब तक वह अवर लिपिक लेवल-2के पद पर कार्यरत थीं। यहां बता दें कि प्रियंका गोस्वामी 20 किमी. वॉक (तेज चाल) की उदीयमान खिलाड़ी हैं। उन्होंने रांची में आयोजित इंटरनेशनल वॉक चैंपियनशिप-2021 में मात्र 1 घंटा 28 मिनट एवं 45 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान प्राप्त किया और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे 60 खिलाड़ियों में से प्रियंका ने 17वां स्थान प्राप्त किया । प्रियंका ने यह दूरी 1 घंटे 32 मिनट एवं 36 सेकेंड में पूरी की। विदित हो कि प्रियंका गोस्वामी अगले वर्ष 2022 में कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पार्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिनमें एशियन गेम्स (चीन), कॉमन वेल्थ गेम्स (ग्रेट ब्रिटेन) और वल्ड चैंपियनिशप (अमेरिका) प्रमुख हैं। इस अवसर पर नरसा के संरक्षक एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक/यांत्रिक कारखाना योगेश मोहन, महासचिव एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, क्रिकेट सचिव एवं महाप्रबंधक के सचिव श्री डीके खरे, कोषाध्यक्ष तथा वरिष्ठ सतर्कता अधिकारी/लेखा जयप्रकाश, सहायक क्रीड़ाधिकारी तथा भारतीय कुश्ती टीम के कोच चन्द्र विजय सिंह एवं खिलाड़ियों ने प्रियंका गोस्वामी को बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *