नई दिल्ली। कोरोना महामारी से लगभग उबरने के बाद देश में आर्थिक मोर्चे से लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं। जुलाई में देश का औद्योगिकी उत्पादन 11.5 फीसदी बढ़ा है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने यह जानकारी दी है। एनएसओ द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2021 के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक यानी आईआईपी में मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 10.5 फीसदी बढ़ने की बात कही गई है। इसी तरह जुलाई में खनन क्षेत्र का उत्पादन 19.5 फीसदी बढ़ा और बिजली उत्पादन में 11.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। बता दें, जुलाई 2020 में आईआईपी 10.5 फीसदी नीचे आया था। इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच आईआईपी 34.1 फीसदी बढ़ा जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 29.3 फीसदी नीचे आया था। बता दें, कोरोना महामारी के कारण देश का औद्योगिक उत्पादन पिछले साल मार्च के बाद बुरी तरह प्रभावित हुआ था। तब यह 18.7 फीसदी गिरा था। अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के कारण तो यह 57.03 फीसदी तक सिकुड़ गया था।