लखनऊ। फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल से हो रही मौतों को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को रोकथाम के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनपद फिरोजाबाद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 10 चिकित्सकों की तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से 5 विशेषज्ञों की एक नई टीम तत्काल भेजने का निर्देश दिया है। यह टीम अगले एक सप्ताह तक वहां कैंप करेगी। उन्होंने टीम को अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की मॉनिटरिंग करने और नगर विकास विभाग द्वारा अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती कर स्वच्छता, फॉगिंग आदि कार्य को और तेज करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि सतत समन्वित, नियोजित प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच प्रदेश में जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। देश के अन्य राज्यों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है। आज प्रदेश के 34 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। विगत दिवस हुई कोविड टेस्टिंग में 66 ज़िलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला। वर्तमान में 182 संक्रमितों का उपचार हो रहा है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।