वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गिरजाघर के बीच प्रस्तावित रोपवे रूट में स्टेशन की संख्या बढ़ाई जा सकती है। शासन को भेजे जाने वाले फाइनल ड्राफ्ट को तैयार करने से पहले मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर फीडबैक लिया गया। इसमें अब कैंट से गिरजाघर के बीच पहले प्रस्तावित चार स्टेशन की संख्या बढ़कर छह हो सकती है। जनप्रतिनिधियों के सुझाव को डीपीआर में शामिल किया जा रहा है। दरअसल, कैंट से गिरजाघर के बीच प्रस्तावित पांच किलोमीटर लंबे रोपवे रूट पर वैपकास कंपनी की ओर से सर्वे किया जा रहा है। इसमें छह स्टेशन का प्रस्ताव दिया गया जा रहा है। हालांकि फाइनल ड्राफ्ट 15 सितंबर तक तैयार किया जाएगा। सिगरा तिराहे पर भी स्टेशन का सुझा दिया गया। ऐसे ही रथयात्रा से गिरजाघर के बीच लक्सा में भी एक ठहराव का प्रस्ताव दिया गया है। वीडीए वीसी ईशा दुहन ने बताया कि बुधवार तक फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा और इसे शासन को भेजा जाएगा। गोदौलिया चौराहे पर रहने वाली भीड़ और जगह के अभाव कारण रोपवे को 200 मीटर पहले गिरजाघर चौराहे पर समाप्त किया जाएगा। यहां स्टेशन बनाने के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है।