श्रीनगर में पांच और क्षेत्रों को बनाया गया कटेंनमेंट जोन

जम्‍मू-कश्‍मीर। श्रीनगर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने पांच और इलाकों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इनमें यतीम ट्रस्ट बेमिना, खोनमुह में एक कारखाना, नौपोरा में इमाम बारगाह, शेख हमजा कॉलोनी लाल बाजार और शेख फैसल कॉलोनी बचपोरा शामिल हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण में वृद्धि के बाद की स्थिति की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि सप्ताह भर से पाजिटिव मामले सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे अधिक मामले श्रीनगर जिले से हैं। इसको देखते हुए पहले 21 कंटेनमेंट जोन घोषित किए थे। इसके साथ ही कई तरह की पाबंदियां भी लागू की गई थी। लोगों से शादियों समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति लेने को कहा गया है। अधिकारी ने बताया कि जिले में 73 हजार से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें 837 की मौत हो चुकी है। अभी भी 600 से अधिक मामले जिले में सक्रिय हैं। सोमवार को 86 नए मामले सामने आए थे जिनमें से 78 कश्मीर घाटी से थे जबकि 8 जम्मू संभाग से। इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा कश्मीर में 203681 जबकि जम्मू संभाग में 123309 पहुंच गया है। कश्मीर में अब तक 200400 तथा जम्मू संभाग में 120929 मामले रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कश्मीर में अभी तक 2246 मौतें जबकि जम्मू में 2168 मौतें हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *