नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक्सप्रेसवे पर 170 किमी प्रति घंटा की गति से एक कार में सवारी कर गति परीक्षण भी किया। उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे भाजपा सांसद लोकेंद्र पाराशर ने केंद्रीय मंत्री के स्पीड-टेस्ट ड्राइव को साझा करने के लिए ट्विटर पर डाला था। जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी ने पहले हेलीकॉप्टर से क्षेत्र का निरीक्षण किया था, फिर रतलाम जिले के भुतेड़ा से टेस्ट ड्राइव लेकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। ड्राइव के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि मने पहले ही निर्माण कंपनी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि गुणवत्ता बेहतर रहे। इसलिए गति परीक्षण सफल रहा। इस राजमार्ग के लिए 120 किमी / घंटा की गति प्रस्तावित की जा सकती है।’ उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने मध्यप्रदेश में अब तक सड़क परियोजनाओं के लिए 1.50 लाख करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मैं आने वाले दिनों में सड़क परियोजनाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये और मंजूर करने जा रहा हूं।’ 45 मिनट से अधिक समय तक चले निरीक्षण के दौरान गडकरी के साथ सांसद गुमान सिंह डामोर, अनिल फिरोजिया, सुधीर गुप्ता और रतलाम जिले के विधायक चेतना कश्यप मौजूद थे। मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।