नई दिल्ली। फेसबुक इंडिया ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी रहे राजीव अग्रवाल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कंपनी ने उन्हें अपना सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है। बीते दिन फेसबुक ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। राजीव, अंखी दास की जगह लेंगे जिन्होंने विवाद के बाद पिछले साल अक्तूबर में पद छोड़ दिया था। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि राजीव अग्रवाल इस भूमिका में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण नीति विकास पहलों को परिभाषित करेंगे और उनका नेतृत्व करेंगे। इन पहलों में उपयोगकर्ता सुरक्षा, डेटा संरक्षण एवं गोपनीयता, समावेश और इंटरनेट शासन शामिल हैं।