उत्तराखंड। पैरा ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार के ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पहुंचने पर फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) कमल घनशाला ने लोकप्रिय गीत रुक जाना नहीं तू कभी हार के गाकर हौसला बढ़ाया। इस दौरान ग्राफिक एरा की ओर से मनोज सरकार को 11 लाख का चेक भी भेंट किया। टोक्यो पैरा ओलंपिक में पदक जीतने के बाद मनोज सरकार सोमवार को पहली बार ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश के साथ उनका अभिनंदन किया गया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने माला पहनाकर व फूल देकर स्वागत किया। ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. घनशाला और ग्राफिक एरा मैनेजमेंट की वरिष्ठ सदस्य राखी घनशाला ने मनोज सरकार और उनकी पत्नी रेखा सरकार का शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्राफिक एरा से एमबीए कर रहे पैरा ओलंपिक पदक विजेता मनोज सरकार ने कहा कि आज उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने परिवार में आ गए हों। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तो ग्राफिक एरा ने कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, अब खेल के क्षेत्र में भी हम सब मिलकर इसे आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. राकेश कुमार शर्मा, चांसलर प्रो. आरसी जोशी, प्रो. एचएन नागराजा, डॉ. ज्योति छाबड़ा, ओंकार नाथ पंडित, कैप्टन हिमांशु धूलिया आदि मौजूद रहे।