हिमाचल प्रदेश। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र जिला चंबा के पांगी और लाहौल-स्पीति जिले के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं छह अक्टूबर के बाद होंगी। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों के चलते शिक्षा विभाग ने इन क्षेत्रों में अभी परीक्षाएं नहीं लेने का फैसला लिया है। अन्य क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित शेड्यूल के तहत पहली से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 27 सितंबर से छह अक्तूबर तक होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से एसए वन की डेटशीट बीते दिनों जारी की गई है। प्रदेश के शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन स्कूलों में एक साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं ली जाएंगी।