नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने एलान किया है कि उसने पौधे लगाने वाले लोगों का सबसे बड़ा ऑनलाइन फोटो एलबम बनाने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता है। इसकी ‘हीरो ग्रीन ड्राइव’ पहल के तहत, पौधे लगाने वाले 1,32,775 लोगों की तस्वीरें मिली, जिससे एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। 21 सितंबर 2021 को इंटरनेशनल जीरो एमिशन डे (अंतर्राष्ट्रीय शून्य उत्सर्जन दिवस) के मौके पर ‘पौधा लगाने वाले लोगों के सबसे बड़े फोटो एल्बम’ के रिकॉर्ड की घोषणा की गई थी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स एडजुडिकेटर विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश को देखने के लिए वर्चुअल रूप से मौजूद थे। दुनिया और भारत के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता ने कहा कि यह हीरो मोटोकॉर्प द्वारा लगातार दूसरा विश्व रिकॉर्ड है। कंपनी ने इससे पहले अगस्त 2021 में ‘सबसे बड़ा मोटरसाइकिल लोगो’ बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। आंध्र प्रदेश के चित्तूर में कंपनी के मेन्युफैक्चरिंग प्लांट में लोगो बनाने में कुल 1,845 Splendor+ मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल किया गया था।