कारगिल में देखी जाएगी कामर्शियल उड़ानों की संभावना: उड्डयन मंत्री

जम्‍मू-कश्‍मीर। केंद्र सरकार ने लद्दाख में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जल्द बड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उप राज्यपाल आरके माथुर से वर्चुअल बैठक में कहा कि कारगिल में कामर्शियल उड़ानों की संभावना देखी जाएगी। थोएस एयरपोर्ट पर सिविल इंक्लोजर बनाया जाएगा। वहीं लेह एयरपोर्ट का नया टर्मिनल दिसंबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे निर्धारित अवधि में इस्तेमाल के लिए सक्रिय किया जाना है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उप राज्यपाल से कहा कि जल्द ही विशेषज्ञों की टीम लद्दाख का दौरा करेगी। यह टीम उन स्थानों का जायजा लेगी, जहां पर नए रनवे बनाए जा सकते हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एलजी से आग्रह करते हुए कहा कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर वैट की दरों में कटौती की जाए, ताकि लद्दाख में उड़ानों की संख्या बढ़ाई जा सके। एलजी ने सर्दियों में सस्ती उड़ानों, एयर एंबुलेंस और नाइट लैंडिंग सुविधा शुरू करने का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *