रेडमी स्मार्ट टीवी के दो नए मॉडल भारत में हुए लॉन्च

नई दिल्ली। रेडमी इंडिया ने अपनी रेडमी सीरीज के तहत दो नए मॉडल भारतीय बाजार में पेश कर दिए हैं, जिनमें 32 इंच और 43 इंच के मॉडल शामिल हैं। इन दोनों रेडमी टीवी को ऑल राउंड स्मार्ट इंटरटेनमेंट एक्सपेरियंस के लिए पेश किया गया है। रेडमी के इन टीवी में DTS वर्चुअल एक्स, एंड्रॉयड टीवी 11, डुअल बैंड वाई-फाई, ऑटो लो लैटेसी मोड, पैचवॉल 4, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी टीवी की कीमत:- Redmi के इन स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है यानी इस कीमत में 32 इंच वाला मॉडल मिलेगा, वहीं 43 इंच मॉडल की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है। दोनों टीवी की बिक्री Mi.com, Mi होम, Mi स्टूडियो, अमेजन और तमाम रिटेल स्टोर से अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में होगी। रेडमी स्मार्ट टीवी सीरीज के फीचर्स: टीवी को दो साइज में उपलब्ध कराया गया है, जिनमें 32 और 43 इंच शामिल हैं। दोनों टीवी में एंड्रॉयड टीवी 11 दिया गया है जो कि एक बड़ी बात है, क्योंकि इस रेंज में एंड्रॉयड 11 वाले टीवी की संख्या बहुत कम है। 32 इंच मॉडल में HD रेडी डिस्प्ले है, जबकि 43 इंच मॉडल में फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। टीवी के साथ विविद पिक्चर इंजन है जिसे लेकर बेस्ट विजुअल और कलर्स का दावा किया गया है। टीवी के साथ यूनिवर्सल सर्च मिलता है। इसके अलावा इसमें किड्स मोड भी है। टीवी के साथ 20W का स्पीकर मिलेगा जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो और DTS वर्चुअल एक्स का सपोर्ट होगा। टीवी के साथ Dolby 5.1 सराउंड साउंड भी मिलेगा। टीवी में इनबिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। दोनों टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कंट्रोल मिलेगा और गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए दोनों टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, मिराकास्ट एप, दो HDMI, दो USB 2.0, एक AV, एक 3.5mm का हेडफोन जैक, एक इथरनेट और एक एंटीना पोर्ट है। टीवी की पैकेजिंग इकोफ्रेंडली है। बॉक्स को आप कैट हाउस या छोटे स्टूल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *