जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर के जिला उपायुक्त एजाज असद ने व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि व्यापारियों ने आश्वासन दिया है कि वो जिले में कोविड उपयुक्त व्यवहार को सख्ती से अमल में लाएंगे। जिससे कोरोना की संभावित तीसरी लहर को नाकाम बनाया जा सके। जिला उपायुक्त असद ने कहा कि जहां भी लोग विवाह समारोहों में अनुमति से अधिक लोगों को आमंत्रित करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रीनगर में कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि पूरा जिले में संख्या बढ़ी है, हां ऐसे कुछ क्लस्टर हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है। वहीं एसएसपी श्रीनगर संदीप चौधरी ने श्रीनगर के अधिकारियों (एसएचओ) के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। जिसमें आम जनता द्वारा कोविड उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जनसभाओं के माध्यम से जनता में जागरूकता पैदा करने पर विस्तृत चर्चा की गई।