नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस जिस तरह दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टर की सूची तैयार करती है, उसी तर्ज पर अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दिल्ली के दस सबसे खतरनाक ड्राइवरों की सूची तैयार कर रही है। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ये कदम उठा रही है। दस खतरनाक ड्राइवरों की सूची में नाम आने वाले ड्राइवरों को जहां रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया जाएगा, साथ ही उन्हें चेतावनी दी जाएगी। ये भी कहा जा रहा है कि ऐसे ड्राइवरों का ड्राइविंग लाईसेंस भी रद किया जा सकता है। दिल्ली पुलिस देश की ऐसी पुलिस बन गई है जो खतरनाक ड्राइवरों की सूची तैयार कर रही है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) मुक्तेश चंदर ने अमर उजाला को बताया कि दिल्ली में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस दिल्ली के दस खतरनाक ड्राइवरों की सूची तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि ये सूची तैयार करना शुरू कर दिया गया है। कुछ खतरनाक ड्राइवरों की पहचान कर ली गई है। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि खतरनाक ड्राइविंग, रेड लाइट जपिंग, ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने के आधार पर हुए चालानों के आधार पर ये सूची तैयार की जा रही है। विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर ने बताया कि जिन ड्राइवरों के इन चार मदों में सबसे ज्यादा चालान हुए हैं या सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना की हैं उन्हें दस खतरनाक ड्राइवरों की सूची में शामिल किया जाएगा। दस खतरनाक ड्राइवरों की सूची में शामिल होने वाले ड्राइवरों को रोड सेफ्टी की पाठ पढ़ाया जाएगा। उनसे क्लास अटेंड करवाई जाएंगी। इसके अलावा ऐसे दस खतरनाक ड्राइवर को चेतावनी भी दी जाएगी। साथ में इन ड्राइवरों की ड्राइविंग पर नजर रखी जाएगी। विशेष पुलिस आयुक्त मानते हैं कि इस तरह की सूची तैयार करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी जाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं में हर रोज औसतन 328 मौत होती हैं।