गुज्जर समुदाय से जम्मू-कश्मीर की पहली बेटी बनी फ्लाइंग अफसर

जम्मू कश्मीर। भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा से सटे राजोरी जिले से एक और बेटी के वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनने पर इलाके में जश्न का माहौल है। ताहिरा अल्ताफ राजोरी से दूसरी और गुज्जर समुदाय से जम्मू-कश्मीर की पहली बेटी है, जो वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनी है। ताहिरा ने वायुसेना की शॉर्ट सर्विस कमीशन परीक्षा पास की है। राजोरी मुख्यालय से 145 किलोमीटर दूर खवास तहसील के खोड़ बनी गांव में हर वर्ग के लोग ताहिरा की इस कामयाबी पर जश्न मना रहे हैं। ताहिरा रहमान के गांव और घर तक सड़क नहीं है, लेकिन मुबारकबाद देने के लिए लोग चार किलोमीटर पैदल चलकर उसके घर पहुंच रहे हैं। इससे घर के तमाम सदस्य फूले नहीं समा रहे। ताहिरा से पूर्व राजोरी जिले में लंबेड़ी क्षेत्र की माया सूदन भी फ्लाइंग अफसर बनी थी। ताहिरा की कामयाबी की कहानी की असली नायक उसकी मां हैं। उस समय रकीया बेगम के शौहर सेना में तैनात थे। खोड़ बनी गांव में वह दो बच्चों के साथ रहती थीं। गांव में प्राइमरी स्कूल नहीं था। निकटवर्ती प्राइमरी स्कूल तीन किलोमीटर दूर था। रास्ते में जंगल भी था। इसलिए रकीया अपनी बेटी ताहिरा को पांचवीं कक्षा तक कंधे पर बैठाकर रोज स्कूल ले जातीं और फिर दोबारा स्कूल से वापस भी लातीं। रकीया ने कहा कि बेटी के जरिए उन्होंने सपना देखा था। आज उनकी बेटी ने यह सपना साकार कर दिया है। जो भी मेहनत की थी, आज उसका फल मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *