हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के निकटवर्ती जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर जल्द 42 सीटर हवाई जहाज उतरेगा। इसे एयर इंडिया शुरू करेगा। यहां से चल रही हेली टैक्सी के किराये भी कम होंगे। हेली टैक्सी का बद्दी से शिमला रूट जल्द शुरू होगा। रामपुर के लिए भी तैयारी है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की सिविल विमान क्षेत्र शिमला में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में हुई। इसमें विमानपत्तन निदेशक अनिल कुमार सैनी के अलावा एटीसी से पदाधिकारी संदीप सागर, समिति सदस्य कर्ण नंदा, कपिल ठाकुर, सतिंदर, पुनीत शर्मा, नीरज चौधरी, पवन हंस के प्रतिनिधि विपुल वैद्य, नगर निगम प्रतिनिधि डीपी सिंह, सीआईडी से भागमल और तहसीलदार शहरी सुमेद शर्मा उपस्थित रहे।