हिमाचल प्रदेश। उच्च शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में दाखिले लेने की अंतिम तारीख को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कई कॉलेज प्रिंसिपलों, छात्र संगठनों और अभिभावकों की मांग पर दाखिलों की तारीख को बढ़ाया गया है। अब 30 सितंबर तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में विद्यार्थी दाखिले ले सकेंगे। वहीं, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) अक्टूबर 2021 की माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक की प्रायोगिक परीक्षाएं 27 सितंबर से 12 अक्टूबर तक होंगी। संस्थान की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि जिन शिक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे प्रायोगिक परीक्षाओं संबंधी हाल टिकट संस्थान की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।