जम्मू-कश्मीर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की मुख्य परीक्षा में जम्मू जिले के बॉडर क्षेत्र सलैहड़ के रहने वाले सुचेतर शर्मा ने अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की है। 22 साल उम्र में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। परीक्षा में सुचेतर का 146वां स्थान रैंक रहा है। जम्मू जिले के बिश्नाह से नौ किमी दूर सलैहड़ गांव के रहने वाले सुचितर शर्मा ने 2020 में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। स्नातक की पढ़ाई पूरने के बाद उन्होंने यूपीएसी की परीक्षा दी थी और अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की। सुचेतर ने कहा कि 12वीं कक्षा के बाद से ही सिविल सेवा में करियर बनाने का सपना देखा था और अपनी तैयारी को शुरू किया। इस सफर के लिए शुरूआत करना मैरे लिए भी काफी कठिन था, लेकिन अपने आपको कभी लक्ष्य से दूर नहीं जाना दिया। कहा कि इस सफर में परिवार और शिक्षकों का भी बड़ा सहयोग रहा, जिन्होंने मैरे आत्मविश्वास को कभी कम नहीं होना दिया। यूपीएससी की परीक्षा काफी अच्छी हुई थी और मुझे परिणाम की भी उम्मीद थी। सुचेतर ने बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई एपीसी रतनूचक में हुई थी। 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद ही सविलि सेवा में जाने का मन बना लिया। यूपीएससी की तैयारी के लिए अपने आप का तैयार करने में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन अपनी तैयारी को जारी रखा। कॉलेज की पढ़ाई जीजीएम साइंस कॉलेज से की। कॉलेज के लिए रोज 50 से 60 किमी का सफर तय करता था। कॉलेज में पढ़ाई के समय कोचिंग भी जारी थी। 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो मुझे पढ़ाई के लिए काफी समय मिला। उस समय का मैने पूरा उपयोग किया और अपनी तैयारी को और तैयार किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए शुरुआती तैयारी करना काफी मुश्किल और चुनौती भरा रहा था। मेरे पापा मदल लाल शर्मा और मां रितू मंगोत्रा दोनों शिक्षक हैं और इस सफर में इनका समर्थन और मार्गदर्शन हमेशा मिला है। मेरी युवाओं को यही संदेश ही 10वीं कक्षा के बाद से अपने लक्ष्य को तयर करें। अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपने आपको तैयार करें। लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल नहीं होता है। इसमें दो से तीन चीजों का ध्यान रखना होगा, जिसमें पढ़ाई को लेकर स्थिरता, मेहनत सबसे अहम है।