राजस्व विभाग में कार्यरत अवांछित कर्मचारियों की सूची सौंपें डीसी: डा. राघव लंगर
जम्मू-कश्मीर। राजस्व विभाग में कार्यरत अवांछित कर्मचारियों की सूची मंडलायुक्त डॉ. राघव लंगर ने तत्काल तलब की है। उन्होंने सभी डीसी को निर्देश दिए कि सरकार के निर्देशों के अनुरूप तत्काल ऐसे कर्मचारियों की सूची सौंपें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक में उन्होंने कहा कि ऐसे सभी कर्मचारियों के सत्यापन का कार्य तत्काल पूरा किया जाना चाहिए, ताकि बेहतर प्रदर्शन न करने वाले कर्मियों को नागरिक सेवा नियमावली 1956 के तहत बर्खास्त किया जा सके। जम्मू-कश्मीर ने ऐसे सभी कर्मचारियों का ब्योरा एकत्र करना शुरू किया है जिनकी आयु 48 साल हो या फिर उन्होंने 22 साल की सेवा पूरी कर ली है। इसके लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी ऐसे कर्मचारियों की बर्खास्तगी के लिए नाम प्रस्तावित करेगी। बैठक में मंडलायुक्त ने सभी डीसी को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक तत्काल कर सूची तैयार करने को कहा। सभी डीसी ने बताया कि ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित करने का काम चल रहा है। एक अन्य बैठक में उन्होंने सभी डीसी को स्कूलों, सड़क, चौराहों का नाम शहीदों तथा प्रमुख नागरिकों के नाम पर करने से संबंधित संशोधित सूची देने को कहा। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के परामर्श से अपडेटेड लिस्ट जल्द से जल्द भेजने को कहा।