उत्तराखंड। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर आवाजाही भी सुचारू है। उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में चुगान कर रहे पांच मजदूर नदी का जल स्तर बढ़ने से फंस गए। शनिवार दोपहर करीब एक बजे मातली के समीप भागीरथी नदी में पांच मजदूर खनन कार्य में लगे थे। इसी दौरान बैराज से पानी छोड़े जाने पर नदी का जल स्तर बढ़ने से पांचों नदी के बीच में फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी व क्यूआरटी के सदस्य शामिल थे। रेस्क्यू टीम ने नदी में फंसे बुद्धि लाल, अफरोज अंसारी, इस्लाम, मुकेश व अखिलेश को दोबारा नदी में न जाने की सख्त हिदायत दी।