हिमाचल प्रदेश। पूर्व सैनिकों के दो बच्चों को प्रोफेशनल कोर्स करने पर मिलने वाली प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए 30 नवंबर तक केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीते वर्ष भी सूबे के करीब 134 अभ्यर्थियों ने यह छात्रवृत्ति ग्रहण की है। जबकि विभाग ने इस बार के लाभार्थियों से भी छात्रवृत्ति के लिए जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है। इस छात्रवृत्ति के लिए अभ्यर्थी को अपने सेमेस्टर के शुरू में आवेदन करना होता है। इसके लिए बीती कक्षा में न्यूनतम साठ फीसदी अंक होना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति के तहत अभ्यर्थियों में लड़की को तीन हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से 36 हजार सालाना और लड़कों को 2500 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से 30 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति मिलती है। यह छात्रवृत्ति 108 तरह के विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए अभ्यर्थियों को मिलती है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (रि.) मदनशील शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करें।