हिमाचल प्रदेश। कोरोना के बीच सोमवार से प्रदेशभर में स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बाकायदा स्कूल प्रमुखों को माइक्रो प्लान तैयार करने को कहा गया है। नौवीं, दसवीं, जमा एक और जमा दो के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा। दसवीं और बारहवीं के बच्चों को सोमवार, मंगलवार और बुधवार को बुलाया जाएगा। नौवीं और जमा एक के बच्चे वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को स्कूल आएंगे। स्कूल में ज्यादा भीड़ न जुटे, इसे लेकर इस तरह का निर्णय लिया है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि स्कूल खुलने के बाद हर स्कूल को अपना माइक्रो प्लान बनाने को कहा गया है। अपने माइक्रो प्लान के हिसाब से आगामी कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जेबीटी और सीएंडवी के हजारों शिक्षकों को राहत दी है। इससे पहले अंतर जिला तबादला नीति थी। उसमें 13 साल के बाद ही दूसरे जिला में आ सकते थे। अब इसे कम करके पांच साल कर दिया है। इसका प्रदेश के सैकड़ों अध्यापकों को फायदा मिला है।