वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के घरों को मिलेगा ग्रीन स्टार हाउस का दर्जा
हरियाणा। हरियाणा में वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के घरों को ग्रीन स्टार हाउस का दर्जा दिया जाएगा। अन्य लोग भी वैक्सीन लगवाने के प्रति प्रोत्साहित हों, इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है। राज्य की 92 नगरपालिकाओं में कार्यरत सभी कर्मियों का भी टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये आदेश जारी किए हैं। विज ने बताया कि कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभाग के कर्मियों को राज्य पर व जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। फतेहाबाद, हिसार, नारनौल, कुरुक्षेत्र, चरखी-दादरी, कैथल, झज्जर व पलवल में 8 नई मोलीक्यूलर प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। प्रदेश में 1.73 करोड लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसमें से 65 प्रतिशत लोगों में आईएलआई (इन्फ्यूंजा लाइक इलनेस) लक्षण पाया गया है। विज ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन लोगों को कोविड की दूसरी वैक्सीन लगनी है, उनका डाटा तैयार कर घर-घर जाकर टीका लगाएं। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बताया कि 23 सितंबर तक कुल 2,17,79,655 लोगों का टीकाकरण किया गया है। 1,59,86,337 लोगों को पहली और 57,93,318 को दोनों डोज लग चुकी हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में पहली डोज 99 और दोनों डोज 93 प्रतिशत को लगाई गई हैं। विज ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स में पहली डोज 103 और दूसरी डोज 99 प्रतिशत को लगी है। नूंह जिले में विशेष अभियान चलाकर लोगों को टीके लगाए जाएंगे। नूंह के कीरा गांव में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। त्योहारी सीजन को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को कड़े लहजे में कहा कि खाद्य सामग्री से संबंधित जांच में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।