एनडीएमसी के कई सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से कनॉट प्लेस स्थित सेंट्रल पार्क में सफाई मित्र सम्मान अमृत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहरी मामले और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एनडीएमसी के 30 सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी और आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हरदीप पुरी ने कहा कि शहरी स्वच्छता की यात्रा स्वच्छता चैंपियन और सफाई मित्रों की समर्पित और अथक सेवाओं के बिना संभव नहीं होती। सफाई कर्मचारियों ने महामारी के समय में भी शहर को साफ सुथरा रखा है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सफाई मित्रों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने न केवल नई दिल्ली में बल्कि पूरे देश में अपने कर्तव्यों का अथक रूप से निर्वहन किया है। लेखी ने कहा कि एनडीएमसी लगातार सफाई कर्मियों के कौशल प्रशिक्षण और उनके काम का मशीनीकरण करने के लिए प्रयासरत है, जिससे सफाई कर्मचारियों की अधिक से अधिक स्वच्छता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वहीं कौशल किशोर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री और एक सफाई सेवक के बीच की खाई को मिटाने के लिए खुद झाड़ू उठाई थी। इसके परिणामस्वरूप अब स्वच्छता भारत में एक राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन बन गई है। उन्होंने लोगों से न केवल शरीर के बाहर की गंदगी को हटाने की अपील की, बल्कि नशीली दवाओं, शराब के सेवन और पान और गुटखा के सेवन को भी रोकने के लिए कहा। एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि दो दिनों के अंदर पालिका परिषद् के 2783 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *