नेलांग घाटी में तैनात जवान वन्यजीवों की दुनिया से हुए रूबरू

उत्तराखंड। भारत-चीन सीमा से लगी नेलांग घाटी में तैनात आईटीबीपी और भारतीय सेना के जवान वन्यजीवों की दुनिया से रूबरू हुए। गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन ने वन्य जीव सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में जवानों को वन्यजीवों, उनके वासस्थलों व वनस्पतियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर नेलांग घाटी में आईटीबीपी और सेना के लिए वन्य जीवों से संबंधित पुस्तकों के साथ एक-एक पुस्तकालय भी खोला गया। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने आईटीबीपी और सेना के जवानों को वन्यजीवों के वासस्थलों को साफ-सुधरा रखने एवं उनके साथ उचित ढंग से व्यवहार करने के प्रति जागरूक किया। साथ ही वन्यजीवों से व्यवहार और उनके संरक्षण से जुड़ी फिल्म भी दिखाई गई। इस अवसर पर पार्क के उपनिदेशक और नौवीं बिहार रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र प्रसाद ने पुस्तकालय का उद्घाटन किया। लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्र में देश की सीमाओं पर तैनात जवानों के समक्ष सीमा की निगरानी के साथ जैव विविधता के संरक्षण की भी जिम्मेदारी है। इसलिए वन्य जीवों के प्रति अपराधों पर भी नजर रखी जानी चाहिए। इस मौके पर सेनानी अभिजीत सिंह, उम्मेद सिंह धाकड़, लेफ्टिनेंट लिगंग आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *