हजारों छात्रों का जल्द साफ होगा ऑस्ट्रेलिया जाने का रास्ता

Read about permalinks(opens in a new tab)

नई दिल्ली। देश के 17 हजार छात्रों के ऑस्ट्रेलिया जाने का रास्ता जल्द साफ होगा। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एलन टुडगे से उन 17 हजार भारतीय छात्रों को लेकर बात की है, जो पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटना चाहते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री के बीच हुई ऑनलाइन बैठक में दोनों देशों के छात्रों के भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्रियों ने एक दूसरे को आश्वासन दिया है कि दोनों देशों के छात्रों को हर संभव मदद दी जाएगी। बता दे कि पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में इस्तेमाल हो रही कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता दी थी। इसी के साथ उसने कहा था कि लोगों की आवाजाही के लिए जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं भी खोली जाएंगी। प्रधान ने बताया कि दोनों देशों के बीच उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने, शिक्षकों के आदान प्रदान के साथ शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने पर भी बात हुई है। दोनों देश शिक्षा के क्षेत्र में एकजुट होकर बेहतर दिशा में आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *