विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई तो पढ़ना पड़ेगा पूरा सिलेबस
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं में अगर विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आती है, तो उन्हें संबंधित विषय का पूरा सिलेबस पढ़ना पड़ेगा। अंक सुधार की परीक्षा के लिए बोर्ड पूरे सिलेबस से पेपर सेट करेगा। वहीं दो टर्म की परीक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए 50-50 फीसदी सिलेबस से पेपर सेट किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नई शिक्षा नीति के तहत दो टर्म में परीक्षाएं लेने की अधिसूचना जारी की है। तीसरी, 5वीं, 8वीं और 9वीं से 12वीं तक परीक्षाएं दो टर्म में ली जाएंगी। इन्हीं के तहत उनका परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। अगर विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आती है, तो इसकी परीक्षा देने के लिए संबंधित विषय का पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना होगा। कंपार्टमेंट वाले विद्यार्थियों के लिए बोर्ड प्रबंधन पूरे पाठ्यक्रम से प्रश्नपत्र सेट करेगा। अंक सुधारने के लिए दी जाने वाले परीक्षा के लिए भी विद्यार्थियों को पूरा पाठ्यक्रम पढ़ना होगा। इनके लिए भी पूरे सिलेबस से प्रश्नपत्र आएगा।