भूपेश बघेल ही बने रहेंगे राज्य के सीएम: ताम्रध्वज साहू

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच राज्य के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। दिसंबर 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद ताम्रध्वज साहू भी मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों में से एक थे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में संवाददाताओं द्वारा नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम मानते हैं कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वे इस पद पर बने रहते हैं। परिस्थितियों के अनुसार कभी-कभी उन्हें सिर्फ दो-चार महीनों में हटा दिया जाता है, कभी-कभी वे 15-20 साल तक बने रहते हैं। अभी भूपेश बघेल मुख्यमंत्री हैं और वे पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में बघेल के जून 2021 में ढाई साल पूरे होने के बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया था। कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव के समर्थकों ने दावा किया था कि पार्टी आलाकमान ने 2018 में भूपेश बघेल और सिंह देव को बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनने पर सहमति व्यक्त की थी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने इस बात से इनकार किया था कि 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने पर इस तरह का कोई समझौता हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *