तमिलनाडु। तमिलनाडु में सिल्क साड़ी के कारोबार और चिटफंड में शामिल दो कंपनियों पर छापेमारी के दौरान आयकर विभाग को 250 करोड़ के कालेधन का पता चला है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अनुसार बीते 5 अक्टूबर को कांचीपुरम, वेल्लोर और चेन्नई सहित 34 परिसरों पर छापे मारे गए थे। सीबीडीटी के मुताबिक चिट फंड कंपनी अवैध कारोबार में लिप्त थी और पिछले कुछ वर्षों से करीब 400 करोड़ रुपये के लेनदेन नगद में किए गए थे। इस दौरान कंपनी ने कमीशन के तौर पर बेहिसाब कमाई की। छापे के दौरान कई ऋण पत्र, अग्रिम तिथि के चेक सहित कागजात बरामद किए गए हैं। बयान में कहा गया है कि ग्रुप के सदस्यों ने फार्म हाउस और आलीशान घर के मालिक होते हुए भी या तो आयकर नहीं भरते थे या फिर काफी कम आय दिखाते थे। विभाग ने 1.35 करोड़ बेहिसाब नगद और 7.5 किलो सोना जब्त किया। वहीं 150 करोड़ से ज्यादा की बेहिसाब आय का भी पता लगा। सीबीडीटी के अनुसार सिल्क की साड़ी का कारोबार करने वाली कंपनी ने पिछले चार वर्षों में अपनी बिक्री कम दिखाई। ग्रुप के सदस्यों ने कई मौकों पर नगद लेनदेन किए, जिसका कोई हिसाब नहीं था। उन्होंने जमीन और इमारत में निवेश किए। आयकर विभाग ने छापेमारी में 44 लाख रुपये नगदी और 9.5 किलो सोना जब्त किया। इसके अलावा करीब 100 करोड़ से अधिक के बेहिसाब आय का भी पता लगा है।