कोविड पॉजिटिव मरीज डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान: निर्वाचन अधिकारी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दोनों ही जिलों में बने मतदान केंद्रों, मतगणना स्थलों और स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जिलों के प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन के लिए दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाताओं व कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता, दिव्यांग मतदाता व कोविड 19 पॉजिटिव मतदाता यदि चाहें तो अपने घर से डाक मतपत्र के माध्यम से भी मत का प्रयोग कर सकते हैं। मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्र स्तर व गांव स्तर पर मतदाताओं को बूथ लेवल अधिकारी, अन्य माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। लाहौल स्पीति में 26 मतदान केंद्रों को वेब कास्टिंग के लिए चयनित किया गया है और 17 मतदान केंद्रों पर जहां संचार सुविधा उपलब्ध नहीं है, उनको शेडो एरिया के रूप में चयनित किया गया है।