भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A52s 5G का नया वेरियंट

नई दिल्ली। Samsung Galaxy A52s 5G का नया कलर वेरियंट भारत में लॉन्च हो गया है। Samsung Galaxy A52s 5G को अब औसम मिंट कलर में भी खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy A52s 5G के नए कलर वेरियंट के साथ कंपनी ने शानदार ऑफर पेश किया है। Samsung Galaxy A52s 5G को पिछले महीने भारत में पेश किया गया है। इस फोन में 5जी के साथ एंड्रॉयड 11 का सपोर्ट है। Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत:- Samsung Galaxy A52s 5G के औसम मिंट कलर को 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। नए वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये है। पहले इस फोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में ही उपलब्ध कराया गया था जिसकी कीमत 35,999 रुपये है। अब इस फोन को औसम ब्लैक, औसम पर्पल और औसम व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 6,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। Samsung Galaxy A52s 5G की स्पेसिफिकेशन:- Samsung Galaxy A52s 5G के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3 मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। Samsung Galaxy A52s 5G का कैमरा:- जहां तक कैमरे का सवाल है, तो फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। दूसरा लेंस 122 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy A52s 5G की बैटरी:- Samsung Galaxy A52s 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Samsung Galaxy A52s 5G में 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में मिलेगा। वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए इस फोन को IP67 की रेटिंग मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *