नवंबर माह में हो सकती है पुलिस कांस्टेबल भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के तेरह सौ से ज्यादा पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा नवंबर महीने में शुरू हो सकती है। एक अक्तूबर से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद पुलिस विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। फिलहाल, पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस रेंज से जिलों का संभावित शेड्यूल मांगा है। माना जा रहा है कि इस पर मंथन के बाद इस नवंबर से प्रक्रिया शुरू हो सकती है। खास बात यह है कि महिला अभ्यर्थियों को संबंधित जिले की पीएसटी और पीईटी में पहले दिन बुलाया जाएगा। वहीं पुरुष चालक परीक्षा का टेस्ट अंतिम दिन होगा। कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए बड़े जिलों में हर दिन अधिकतम एक हजार अभ्यर्थियों को ही परीक्षा के लिए बुलाया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार फिलहाल पुलिस मुख्यालय शेड्यूल को अंतिम रूप देने पर विचार कर रहा है और 31 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तिथि के बाद नवंबर के पहले हफ्ते में अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से शारीरिक परीक्षा की तिथि की जानकारी मुहैया करा दी जाएगी।