मोबाइल चोरी होने पर अपने फोन पे और गूगल पे अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक…

नई दिल्‍ली। भारत में मोबाइल चोरी होने की घटना आम हो चुकी है। रोजाना देश भर में हजारों फोन्स चोरी हो रहे हैं। वहीं आज के इस डिजिटल दौर में हम सभी को फोन में पेमेंट से जुड़े एप जैसे गूगल पे, फोन पे आदि मौजूद रहते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन के चोरी होने पर एक बड़ा खतरा ये बना रहता है कि कहीं उसका गलत इस्तेमाल ना हो जाए। इस वजह से व्यक्ति को एक बड़ी आर्थिक हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में हर एक स्तर पर हमको सजग रहने की जरूरत है। कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं है। इससे व्यक्ति का प्राइवेट डाटा भी लीक हो सकता है। इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने वाले हैं कि फोन चोरी होने की स्थिति में आप कैसे अपने फोन पे और गूगल पे के अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को करना काफी आसान है। इसे करने में आपको ज्यादा दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। फोन चोरी होने के बाद अपने गूगल पे अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:- अगर आप गूगल पे के यूजर हैं और पेमेंट से जुड़े कार्यों के लिए इस एप का इस्तेमाल करते हैं। फोन चोरी होने की स्थिति में आपको तुरंत गूगल पे कस्टमर केयर नंबर 18004190157 पर कॉल करना है। उसके बाद आपको कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प को चुनना है। कुछ समय बाद जब कस्टमर केयर लाइन पर आ जाएगा, तो आपको उसको अपनी समस्या के विषय में बताना होगा। कुछ देर बाद गूगल पे कस्टमर केयर द्वारा आपके गूगल पे अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। फोन चोरी होने के बाद अपने फोन पे अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:- अगर आप फोन पे एप का यूज लेन देन से जुड़ी गतिविधियों के लिए करते हैं, तो फोन चोरी होने की स्थिति में आपको 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना होगा। इसे करने के बाद आपको अपनी भाषा का चयन करना है। अब आपको कस्टमर केयर से बात करने के विकल्प को सेलेक्ट करना है। कस्टमर केयर जैसे ही लाइन पर आएगा उस समय आपको अपनी पूरी समस्या के बारे में उनको बताना होगा। आपकी समस्या को सुनने के बाद कस्टमर केयर आपके फोन पे अकाउंट को ब्लॉक कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *