हरियाणा। हरियाणा सरकार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के जरिये ही ए से डी श्रेणी के अधिकारियों और कर्मचारियों के सारे मामले निपटाएगी। जल्द ही इस प्रणाली को प्रभावी तरीके से लागू करने की तैयारी है। इससे पहले कर्मचारियों को अंतिम मौका दिया गया है कि वे सिस्टम पर अपलोड अपनी सर्विस बुक, पदोन्नति, अवकाश व तबादलों इत्यादि से जुड़ी जानकारी जांच लें। मूल रिकॉर्ड एक बार जमा यानी फ्रीज हो गया तो उसमें फिर कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागाध्यक्षों और उनके अधीनस्थ सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी शाखा के अधिकारियों-कर्मचारियों को यह बताने के निर्देश दिए हैं। कर्मियों के पास त्रुटि सुधारने के लिए 4 नवंबर 2021 तक का समय है। इस अवधि तक कर्मचारियों के पास लेखा शाखा में आकर अपना मूल रिकॉर्ड दुरुस्त कराने का मौका रहेगा। जो अधिकारी-कर्मचारी नहीं आएंगे, सरकार सिस्टम पर अपलोड उनके डाटा को अंतिम मान लेगी। अगर उसमें कोई त्रुटि रह जाती है तो उसके लिए वे ही जिम्मेवार होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद एचआरएमएस की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रणाली को जल्द से जल्द लागू करने के आदेश दिए हुए हैं। इसके मद्देनजर ही उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर 22 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित नव सचिवालय में समीक्षा बैठक लेने जा रहे हैं। सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों, अध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों, मुख्य प्रशासकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एचआरएमएस के नोडल अधिकारियों को बैठक में अनिवार्य तौर पर भेजें। बैठक न बजे कांफ्रेंस हाल में होनी है, जिसमें प्रणाली को लागू करने के लिए अब तक हुई प्रगति सभी विभागों, बोर्ड-निगमों से जानी जाएगी। इसी प्रणाली के जरिये आने वाले दिनों में अधिकारियों-कर्मचारियों को वेतन मिलना है। तबादले, पदोन्नतियां व छुट्टियां भी इसके तहत ही मिलेंगी।