स्नातकोत्तर के 22 पाठ्यक्रमों के लिए पटना यूनिवर्सिटी ने शुरू किया एडमिशन प्रक्रिया

बिहार। पटना यूनिवर्सिटी ने 2021 के नए सत्र के लिए स्नातकोत्तर के वोकेशनल पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार स्नातकोत्तर के 22 पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये कोर्स हैं- मास्टर इन पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन, एमएड, एलएलएम, मास्टर्स इन रूरल स्टडीज, मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सोशल वर्क, कंप्यूटर एपलिकेशन, वूमेन स्टडीज, पत्रकारिता जनसंचार और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस। इन पाठ्यक्रमों के अलावा यूनिवर्सिटी ने स्नातकोत्तर डिप्लोमा के पाठ्यक्रमों के लिए भी आवेदन मांगे हैं। इनमें क्लीनिकल साइकोलॉजी, एप्लाइड क्रिमिनोलॉजी, मानव संसाधन और विकास और योग विज्ञान के पाठ्यक्रम शामिल हैं। पटना यूनिवर्सिटी ने तीन स्नातक डिग्री के कोर्स- लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंस स्नातक, स्नातक फाइन आर्ट और एलएलबी के पाठ्यक्रमों में भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *