जम्मू-कश्मीर। श्रीनगर हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार है। शनिवार को पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शारजाह के लिए शाम 6.20 पर उड़ान भरी। उड़ान संख्या (जी8-1595) यहां से सीधे उड़कर शारजाह के डीर हवाई अड्डे पर उतरी। इसके साथ ही शहर दुनिया के बाकी हिस्सों से सीधे जुड़ जाएगा। श्रीनगर हवाई अड्डे के निदेशक कुलदीप सिंह ने बताया कि यह उड़ान, सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को शारजाह के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि बाकी दिनों में केवल घरेलू उड़ानें ही होंगी। इस उड़ान के शुरू होने से उन सैकड़ों कश्मीरी यात्रियों को फायदा मिलेगा जो मध्य-पूर्व में काम करते हैं।