जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के लोग अब घर बैठे अपनी जमीन के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। प्रदेश के सभी जिलों के जमीन संबंधी दस्तावेजों को स्कैन कर ऑनलाइन कर दिया गया है। अब दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा। शुक्रवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आपकी जमीन-आपकी निगरानी भूमि दस्तावेज सूचना प्रणाली का शुभारंभ किया। यह डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत किया गया है। इस अवसर पर उप राज्यपाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति लैंडरिकॉर्ड्स डॉट जेके डॉट जीओवीडॉट आईएन पर लॉगइन कर अपने जमीन संबंधी दस्तावेजों को आसानी से देख सकता है। यह भूमि दस्तावेजों तक ऑनलाइन पहुंच का रास्ता तय करने के साथ ही जमीन संबंधी दस्तावेजों से छेड़छाड़ को कम करेगा। साथ ही राजस्व कार्यालयों की कार्यक्षमता को भी बढ़ाएगा। उन्होंने राजस्व विभाग तथा सभी डीसी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में पारदर्शी तथा जिम्मेदार सुशासन प्रणाली की यह यात्रा तब तक नहीं रुकेगी जब तक सभी सेक्टर में इसे लागू न कर दिया जाए।