तमिलनाडु में 15 नवंबर तक लगा लॉकडाउन…

तमिलनाडु। भारत में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद भी राज्य कोई ढील देना नहीं चाहते। अब बड़े त्योहार भी आने वाले हैं, इसी के चलते तमिलनाडु सरकार ने कोरोना के बचाव के लिए लॉकडाउन को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री एम करुणानिधि स्टालिन ने कोरोना पर की समीक्षा बैठक के बाद राज्य में 1 नवंबर से 15 दिनों के लिए और लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। तमिलनाडु में कोरोना के बीच राज्य में त्योहारों और राजनीतिक आयोजनों पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। तमिलनाडु में दुकानों और रेस्तरां के लिए रात 11 बजे बंद करने की समय सीमा आज से हटा दी गई है। साथ ही एक नवंबर से कक्षा 1 से 8 तक के लिए रोटेशन के आधार पर स्कूलों में शारीरिक कक्षाओं की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान स्टैंडअलोन बार को भी फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। तमिलनाडु सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए त्योहारी सीजन से पहले गणेश चतुर्थी के जुलूस पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। राज्य सरकार ने कहा था कि लोगों को गणेश मूर्तियों को समुद्र तटों में विसर्जित करने की अनुमति है, लेकिन जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा। तमिलनाडु सरकार ने एक नवंबर से पूरी सौ फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है। साथ ही परिवहन के नियमों में भी काफी ढील दी है। केरल जाने वाली बसों को छोड़कर सभी बसे सौ फीसद यात्रियों के साथ चल सकती हैं। साथ ही इनडोर और आउटडोर खेल प्रशिक्षण और स्विमिंग पूल की भी अनुमति दी गई है। साथ सीएम स्टालिन ने लॉकडाउन तो बढ़ाए जाने के बाद लोगों से सार्वजनिक समारोहों से बचने की अपील की है। बता दें कि शनिवार को तमिलनाडु में 1,040 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के अंदर 17 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 36,004 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *