नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में जल्द ही ऐसे यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है, जिन्होंने आगामी तीन-चार दिनों में घरों या कार्य स्थलों तक पहुंचने की योजना बनाई है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने हरिद्वार-लक्सर और देहरादून-लक्सर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य करने का फैसला किया है। मुख्यालय ने इसकी इजाजत दे दी है। उक्त दोनों रेल मार्ग पर कार्य के चलते लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा। आठ प्रमुख ट्रेनों को आगामी चार दिनों के लिए पूर्ण तौर पर निरस्त, 6 ट्रेनों को बीच रास्ते रद्द/संचालित, 2 ट्रेनों को बीच रास्ते रोककर और 13 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। वहीं रेलवे ने कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर से तीन माह के लिए रेलवे की सबसे व्यस्त ट्रेन ऊंचाहार एक्सप्रेस सहित छह अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। चार दिन के लिए रद्द ट्रेनें:- ट्रेन नंबर 04664 अमृतसर-देहरादून 25 से 28 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04663 देहरादून-अमृतसर 26 से 29 अक्टूबर तक, हेमकुंड एक्सप्रेस 04610 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश को 25 से 28 अक्टूबर, 04609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा को 26 से 29 अक्तूबर, 02237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस 25 से 28 अक्टूबर, 02238 जम्मूतवी-वाराणसी को 26 से 29 अक्तूबर, 04717 बीकानेर-हरिद्वार 25 और 27 अक्टूबर और ट्रेन नंबर 04718 हरिद्वार-बीकानेर को 26 और 28 अक्टूबर को रद्द रखा जाएगा। बीच रास्ते रद्द/संचालन:- ट्रेन नंबर 02053/54 हरिद्वार-अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी 26, 28 व 29 अक्टूबर को सहारनपुर स्टेशन पर रद्द होकर यहीं से दोबारा संचालित होगी। ट्रेन नंबर 04887/88 ऋषिकेश-बाड़मेर-ऋषिकेश 25 से 29 अक्टूबर तक अंबाला स्टेशन पर रद्द व संचालित, 04712/11 श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर 26 से 29 अक्टूबर तक अंबाला स्टेशन पर रद्द कर यहीं से संचालित होगी। बीच रास्ते रोक कर चलने वाली ट्रेनें:- ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ को रविवार को 40 मिनट तक मुरादाबाद मंडल में रोककर चलाया गया। ट्रेन नंबर 02318 अमृतसर-कोलकाता 26 अक्टूबर को 40 मिनट तक अंबाला मंडल में रोकी जाएगी। बदले रूट से चलने वाली ट्रेनें:- ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ-चंडीगढ़ 25 से 28 अक्टूबर तक मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ-सहारनपुर के रास्ते गंतव्य तक पहुंचेगी। 05012 चंडीगढ़-लखनऊ 26 से 29 अक्टूबर तक सहारनपुर-मेरठ-हापुड़-मुरादाबाद के रास्ते, 02355 पटना-जम्मूतवी व 05933 न्यूतिनसुकिया-अमृतसर 26 अक्टूबर को, 03255 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ 27 अक्टूबर, 02358 अमृतसर-कोलकाता 28 अक्टूबर, 02324 कोलकाता-नंगलडैम 28 अक्टूबर, 02318 अमृतसर-कोलकाता 29 अक्टूबर, 04655 गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 28 अक्टूबर, 01636 बठिंडा-वाराणसी 27 अक्टूबर, 01635 वाराणसी-बठिंडा 28 अक्टूबर, 01653 वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा 26 अक्टूबर व ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़-गोरखपुर 28 अक्टूबर को बदले मार्ग से चलेंगी।