केंद्र सरकार ने 18 हजार करोड़ के सौदे के लिए टाटा संस के साथ किया शेयर खरीद समझौता

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की बिक्री के लिए केंद्र सरकार ने टाटा संस के साथ सोमवार के 18 हजार करोड़ रुपये के एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने एक ट्वीट में लिखा कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए केंद्र सरकार ने आज टाटा संस के साथ शेयर खरीद समझौते पर दस्तखत किए। इस सौदे में एयर इंडिया एक्सप्रेस और ग्राउंड हैंडलिंग इकाई एआईएसएटीएस की बिक्री भी शामिल है। टाटा संस की इकाई टैलेस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से एयर इंडिया की खरीद के लिए 2700 करोड़ रुपये का नकद भुगतान और कंपनी पर कुल कर्ज में से 15,300 करोड़ रुपये से अधिक की जिम्मेदारी लेने का प्रस्ताव दिया था, जिसे इस महीने की शुरुआत में सरकार ने स्वीकार कर लिया था। इसके बाद 11 अक्तूबर को टाटा समूह को एक आशय पत्र (एलओआई) जारी किया गया था। इसमें इसकी पुष्टि की गई थी कि केंद्र सरकार, एयरलाइन में अपनी 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की इच्छा रखती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *