कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान…
नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन आ चुका है। ऐसे में ऑटो सेक्टर में बंपर खरीदारी होगी। अगर आप भी दिवाली के मौके पर कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो जाहिर सी बात है उसके साथ आपको इंश्योरेंस भी लेना होगा। ऐसे में आज हम आपको कुछ बातों को बताने जा रहे हैं, जिनका कार इंश्योरेंस लेते वक्त विशेष ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते तो ज्यादा संभावना है कि आपको भविष्य में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अक्सर हम भारतीय लोग चीजों को कैजुअली डील करते हैं। इसी वजह से कार इंश्योरेंस लेते वक्त हम कई मर्तबा जरूरी चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जिसका खामियाजा हमें भविष्य में भुगतना पड़ता है। ऐसे में कार इंश्योरेंस को खरीदते वक्त कई चीजों की बारीकी से जांच करनी चाहिए। उसके बाद हमें उसे खरीदना चाहिए। इंश्योरड डिक्लेयरड वैल्यू:- इंश्योरड डिक्लेयरड वैल्यू वह राशि है, जिसे कार के चोरी होने या उसके डैमेज होने पर कार के मालिक को दी जाती है। IDV को कार के अवमूल्यन घटा कर दिया जाता है। ऐसे में कार इंश्योरेंस को लेते वक्त इस वैल्यू के विषय में अच्छे से जांच कर लें। कवरेज:- कार इंश्योरेंस को खरीदते वक्त आपको कवरेज के बारे में अच्छे से पता कर लेना चाहिए। इसके अंतर्गत थर्ड पार्टी को जो डैमेज होता है, उसमें पीड़ित परिवार को भी क्लेम मिलता है। कार के चोरी होने की स्थिति में, या किसी कारण से कार को कोई नुकसान पहुंचा है, उस स्थिति में भी कार के मालिक को क्लेम मिलता है। ऐसे में कार खरीदते वक्त कवरेज से जुड़े सभी तथ्यों के विषय में हमें जानकारी होनी जरूरी है। बीमा कंपनी के बारे में जानकारी:- आप जिस कंपनी से अपनी कार का इंश्योरेंस करवा रहे हैं, उसकी जानकारी आपके पास होनी चाहिए। आपको ये पता करना चाहिए कि संबंधित इंश्योरेंस कंपनी का नेटवर्क आपके शहर में है या नहीं। हिडन चार्जेस:- कार इंश्योरेंस को खरीदते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं बीमा कंपनी आपके इंश्योरेंस पर कोई हिडन चार्जेस तो नहीं लगा रही है। बीमा खरीदने से पहले आपको इंश्योरेंस से जुड़े सभी हिडन चार्जेस के बारे में पता कर लेना चाहिए।