बड़ा भंगाल पहुंचे 168 सोलर पैनल, जल्द रोशनी से जगमगाएंगे घर
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में सौर ऊर्जा के लिए 168 पैनल पहुंच गए हैं। 250 किलोवाट के यह सोलर पैनल ऑफ ग्रिड हैं। इसके साथ बैटरी बैकअप भी है। बैटरी की वारंटी पांच साल की है। चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लिए पैनल पहुंचाए गए। एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि बड़ा भंगाल में 168 घर हैं। सौर ऊर्जा के पैनल को इंस्टाल करने के लिए कंपनी का इंजीनियर भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन महीने पहले यहां पर बिजली पहुंचाने की घोषणा की थी। हर घर में एक-एक सोलर पैनल लगेगा। जिससे चार ट्यूब के साथ एक टीवी भी चलेगा। वहीं, फोन भी चार्ज कर सकेंगे। एसडीएम ने कहा कि प्रदेश के दुर्गम और जनजातीय क्षेत्रों को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नायब तहसीलदार बैजनाथ विजय कुमार, नायब तहसीलदार पालमपुर जोगिंदर अवस्थी, हिम ऊर्जा से परियोजना अधिकारी कपिल कुमार, केएल कंपनी इंजीनियर मनीष कुमार दुबे और मनसा राम भंगालिया मौजूद रहे।