महंत रविंद्रपुरी के अध्यक्ष बनने पर हरिद्वार के संतों में दौड़ी खुशी की लहर
उत्तराखंड। प्रयागराज स्थित दारागंज में अखाड़ों की बैठक में श्री निरंजनी अखाड़ा के श्रीमहंत रविंद्रपुरी को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुन लिया गया। रविंद्रपुरी के समर्थन में सात अखाड़ों के संतों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष का प्रस्ताव पारित किया। जबकि आठवें अखाड़े के रूप में बैरागी अखाड़े के एक श्रीमहंत ने पत्र भेजकर समर्थन दिया। आठ अखाड़ों के समर्थन से श्रीमहंत रविंद्रपुरी की अखाड़ा परिषद अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की गई। विधि-विधान से रस्म अदायगी के बाद अब मंगलवार को प्रयाग में पूजन होगा। एसएमजेएन पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी को सोमवार को प्रयागराज में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक में अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष बनाए जाने पर कॉलेज में मिठाइयां बांटी गईं। गोविंदपुरी स्थित एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि पूरे कॉलेज परिवार के लिए गौरवपूर्ण क्षण है कि कॉलेज प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमंहत रविंद्रपुरी को संवैधानिक तरीके से अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद का अध्यक्ष चुना गया। डॉ. बत्रा ने कहा कि महाकुंभ 2021 सकुशल आयोजन में श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अधिष्ठाता छात्र कल्याण के डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कोरोनाकाल में तीन करोड़ से अधिक लोगों की आर्थिक मदद की।इस मौके पर अनुशासन अधिकारी डॉ. सरस्वती पाठक, डॉ. मनमोहन गुप्ता, डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, डॉ. जगदीश चंद्र आर्य, विनय थपलियाल, वैभव बत्रा और डॉ. सुषमा नयाल आदि मौजूद रहे।