नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बचने के एक प्रयास के तौर पर गुजरात के सूरत शहर में दीपावली की छुट्टियों के बाद वापस लौटने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य कर दिया गया है। सूरत नगर निगम के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जांच सभी के लिए अनिवार्य होगी, भले ही वह वैक्सीन की दोनों खुराक ही क्यों न लगवा चुके हों। जांच रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। नगर निगम ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, ताकि शहर में कोविड-19 के मामलों में तेजी न आ जाए। दीपावली और अन्य छुट्टियों के दौरान बड़ी संख्या में लोग, विशेष रूप से शहर की हीरा और कपड़ा इकाइयों में लगे प्रवासी श्रमिक, अपने गृह नगर जाते हैं। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी प्रदीप उमरीगर ने कहा कि हम लोगों से छुट्टियों पर अपने घर जाने से पहले इसके टीके की दूसरी खुराक लगवा लेने का अनुरोध भी किया है।