अंतरिक्ष के रहस्यों को समझेंगे बॉर्डर के विद्यार्थी…

जम्मू-कश्मीर। जम्मू संभाग के बॉर्डर क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब अंतरिक्ष विज्ञान के रहस्य और बारीकियों को समझेंगे। बच्चों में वैज्ञानिक सिद्धांत और वैज्ञानिक स्वभाव को बढ़ावा देने के लिए गर्वनमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल अरनिया में संभाग का पहला विक्रम साराभाई साइंस टेक्नो एंड इनोवेशन सेंटर शुरू हुआ है। यह सेंटर नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर साइंटिस्ट ने स्थापित किया है। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों में विज्ञान विषय के प्रति भय को खत्म करने और उन्हें विज्ञान के बुनियादी सिद्धांतों के बारे में व्यावहारिक रूप से बताना है। जम्मू शहर से 30 किमी दूर गर्वनमेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल अरनिया में स्थापित सेंटर में बच्चों को विज्ञान विषय से जोड़ा जा रहा है। इसमें अंतरिक्ष विज्ञान की बारीकियों जैसे रॉकेट के निर्माण, अंतरिक्ष के रहस्य, चांद, तारे सहित अन्य चीजों के बारे में सरल रूप से बच्चेें को बताया जाएगा। सेंटर के संयोजक और राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित लेक्चरर कुलदीप कुप्ता ने कहा कि विक्रम साराभाई के नाम सेंटर है। ऐसे में अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े रहस्य और बारीकियों से बच्चों को रूबरू करवाया जाएगा। सेंटर में काउंसिल ने साइंस और मैथ विषय को सरल बनने से संबंधित विभिन्न कीट दी है, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के रचनात्मकता को मंच देना है, ताकि वह स्वंय से व्यावहारिक रूप से विज्ञान के सिद्धांतों को जान सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *