कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक

मध्यप्रदेश। इंदौर में चल रहे मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के कामों में गति आने लगी है। लगातार बैठकें हो रही हैं और क्या बेहतर किया जा सकता है इस पर मंथन हो रहा है। नई बात यह है कि मेट्रो प्रोजेक्ट में मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेट्रो रेल एवं केबल कार प्रोजेक्ट के इंटीग्रेशन के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन का आईएसबीटी स्टेशन तथा इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ कनेक्टिविटी को भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया जाएगा। दरअसल इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का कार्य प्रगति पर है। पूर्व में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा एवं कलेक्टर मनीष सिंह ने समीक्षा बैठक ली थी। मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यों में तेज गति देखने को मिली है। इसी तारतम्य में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर मनीष सिंह की अध्यक्षता में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक हुई। इसमें निगमायुक्त प्रतिभा पाल, इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय सहित इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के एडिशनल जनरल मैनेजर अनिल कुमार जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट के कामों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और क्या बेहतर किया जा सकता है, इस पर बात हुई। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जमीन के अधिग्रहण सहित अन्य समस्याओं की वस्तुस्थिति पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मेट्रो प्रोजेक्ट में मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन का विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इसमें मेट्रो रेल एवं केबल कार प्रोजेक्ट के इंटीग्रेशन के साथ-साथ मेट्रो स्टेशन का आईएसबीटी स्टेशन तथा इंदौर रेलवे स्टेशन के साथ कनेक्टिविटी को भी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया जाए। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में बिना किसी बाधा की सुविधा यदि यात्रीगणों को प्रदाय करनी है तो उसमें मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन की महती भूमिका रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *