जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों की तलाश के बीच खुफियां एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। इसमें बर्फबारी से पहले सीमापार से घुसपैठ की कोशिश बढ़ने की आशंका जताई है। सूत्रों के मुताबिक यह इनपुट आतंकी संगठनों की बातचीत के बाद सांझा की गई है। उधर एजेंसियों को जानकारी मिली है कि सर्जिकल स्ट्राइक में तबाह हुए आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान ने फिर से शुरू कर दिया है। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में यह ठिकाने बनाए गए हैं। यहां पर बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके अलावा फिर से जम्मू-कश्मीर के राजोरी, पुंछ बारामुला, और कुपवाड़ा से भारी बर्फबारी के बीच आतंकियों की बड़ी संख्या में घुसपैठ की आशंका जताई गई है।