जम्मू-कश्मीर। कनाल रोड स्थित आईटीआई जम्मू में दो साल बाद ऑफलाइन मोड पर रोजगार मेला लगा। इसमें आईटीआई पास पासआउट और अंतिम वर्ष की परीक्षा दे चुके 300 के अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में सात कंपनियां मारुति सुजुकी लिमिटेड, इन्फोटेक सिक्योरिटी लिमिटेड, पीबीआई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुड वर्कर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने युवाओं का इंटरव्यू लिया। कंपनियां दो से तीन दिनों में आईटीआई जम्मू को चिन्हित युवाओं की सूची भेजेगी। एक सौ के करीब युवाओं को रोजगार मिलेगा। कोविड के कारण दो वर्ष बाद आफलाइन मोड पर रोजगार मेला लगा था। इसमें जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर जिले से 15 विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा हासिल कर चुके विद्यार्थी पहुंचे थे। हालांकि कोविड के कारण इस बार विद्यार्थियों की संख्या थोड़ी कम थी। इस दौरान पहुंची कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं से कंपनी और पाठ्यक्रम से जुड़े प्रश्न पूछे। कंपनियां युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया करवाएंगी। आईटीआई जम्मू के प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज सुमित चंदेल ने कहा कि रोजगार मेला काफ ऑफलाइन मोड पर करवाया गया था। कंपनियां युवाओं को प्रतिमाह दस से बारह हजार रुपये तक शुरूआती वेतन पर नौकरी देगी, एक वर्ष तक इंटर्न के बाद उनके कार्य प्रदर्शन के आधार उन्हें नियमित कर्मचारी के रूप में शामिल किया जाएगा।