बर्फबारी से नुकसान झेल रहे किसानों को सरकार की ओर से मिलेगी हरसंभव मदद: एलजी मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि बर्फबारी से भारी नुकसान झेल रहे किसानों को सरकार की ओर से हरसंभव मदद मिलेगी। श्रीनगर के एसकेआईसीसी में सेब महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार बे-मौसम बर्फबारी के कारण नुकसान झेलने वाले किसानों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक समिति गठित की गई है, जिसे नुकसान के सही आंकड़े लाने को कहा गया है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उन्होंने जिस उत्सव का उद्घाटन किया वह अच्छी शुरुआत है। जम्मू-कश्मीर के विकास के मामले में कृषि और संबद्ध क्षेत्र विशेष रूप से बागवानी काफी हद तक योगदान दे रहे हैं। अगले तीन वर्षों में सेब के उत्पादन में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। इससे पहले अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी किसान की एक इंच भूमि बाहर के किसी भी व्यक्ति ने नहीं ली है। कहा कि बड़ा प्रचार हो रहा है कि यहां की जमीन दूसरे लोग ले रहे हैं। मैं आप सबसे यह पूछना चाहता हूं कि किसी भी गांव में किसी की एक इंच भी जमीन ली गई है, तो कृपा करके बताइए। मैं चुनौती के साथ कहना चाहता हूं कि लोगों में भ्रम फैलाने का काम लगातार कुछ दिनों से किया जा रहा है। यह उचित नहीं है।